#InternationalBoxer #PoojaBohra #HaryanviWedding
एशियन चैंपियन बॉक्सर पूजा बोहरा बुधवार रात को जींद के आकाश के साथ शादी के परिणय सूत्र में बंध गईं। दूल्हा और दुल्हन ने अग्नि को साक्षी मानते हुए सात फेरे और जीवनभर साथ निभाने के सात वचन लिए। पूजा बोहरा राजस्थानी लहंगे में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। उनकी शादी में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच, सेलिब्रेटी के साथ प्रदेश के कई नेताओं ने शिरकत की।